जम्मू-कश्मीर: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है.
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की स्थिति अभी भी मजबूत नहीं है. कुछ अंदरूनी लड़ाइयां हैं जो दिख रही हैं. ये झगड़े नहीं होने चाहिए. खासकर 4 से 5 राज्यों में जहां चुनाव होने वाले हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई शुरू हुई और दोनों ने कहा कि वे यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है. हो सकता है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद हम फिर मिलेंगे और साथ बैठेंगे और अच्छा काम करने की कोशिश करेंगे.
पुलवामा और श्रीनगर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे, क्या बहाना है? कल श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई, आज सुन रहा हूं कि पुलवामा में कुछ हुआ है अगर ये सामान्य स्थिति है तो ठीक है. कुछ दिन पहले यहां एलजी आए थे, लोगों को घरों में बंद कर दिया गया था. मैं सीएम के रूप में यहां आता था लेकिन मैंने कभी शहर को बंद नहीं किया. जब हम सड़कों पर यात्रा करते थे तो हमने कभी लोगों को उनके घरों में बंद नहीं रखा.
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एसपी आमने-सामने आ गए थे और दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. इसी के चलते अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 45 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल से जुड़े लोग जिस तरीके से एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि गठबंधन ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है.
आंध्र प्रदेश रेल हादसा मानव निर्मित गलती का नतीजा है! विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Advertisement