नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में पहले ही ईडी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. अब जानकारी सामने आई है कि ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Advertisement
Advertisement
आप नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना
जानकारी सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर आप नेता संदीप पाठक ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का एक मात्र उद्देश्य यही है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए. पहले उन्होंने कानूनी तरीके से चुनाव के माध्यम से उन्हें रोकने की कोशिश की. पहले दिल्ली और फिर पंजाब में कोशिश की लेकिन दोनों जगह वो फेल हो गए, और जब गुजरात में AAP पार्टी पहुंची तब इन्हें समझ आना बंद हो गया और इन्होंने सोचा कि केजरीवाल को कानूनी तरीके से हराना मुश्किल है फिर इन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया और हमारे पार्टी के बड़े नेताओं को झूठे आरोपों में गिरफ्तार करना शुरू किया. इसके बाद भी इन्होंने देखा कि पार्टी टूट नहीं रही है. तब इन्होंने आज केजरीवाल को समन जारी करवाया. ये देश के लिए आज दुर्भाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरीके से देश की संस्थाओं को एक-एक करके खत्म कर रहे हैं इतिहास उनको कभी माफ नहीं करेगा.
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए और इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे कि किसी तरह फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए.
केजरीवाल को ईडी पूछताछ के बाद कर लेगी गिरफ्तार- आतिशी
अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी. भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं.
सीजफायर हमास के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा, इजराइली पीएम बोले- जीतने तक जारी रहेगी लड़ाई
Advertisement