इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए है. गाजा पट्टी में मौजूद सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया में हुए विस्फोट के बाद भारी संख्या में मकान मलबे में तबदील हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
दो इसराइली सैनिक मारे गए
लेकिन अभी तक इसराइल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. जबकि हमास के चरमपंथियों ने गाजा में दो इजरायली सैनिकों की हत्या कर दी थी. दूसरी ओर, इज़राइल के लोगों ने अपहरण और हत्याओं के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में अपील की है.
मिस्र-जॉर्डन ने की आलोचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्र ने इजरायल के हवाई हमलों को अमानवीय बताया है. मिस्र ने कहा कि हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. इज़राइल ने अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों पर हमला किया है. मिस्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली हमले को रोकने और गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
इससे पहले अस्पताल पर की थी बमबारी
इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच इससे पहले 18 अक्टूब को इजराल ने अस्पताल पर बमबारी की थी. गाजा पट्टी में अल अहली अरब अस्पताल में इजरायली सेना की बमबारी में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद इजराइल और हमास ने एक दूसरे पर बमबारी करने का आरोप लगाया था.
दिवाली से पहले महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा
Advertisement