हिम्मतनगर: गुजरात में दिन-ब-दिन हार्ट अटैक की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हो रही है. इसी बीच साबरकांठा जिले में एसटी बस के ड्राइवर को बस चलते समय दिल का दौरा पड़ गया. लेकिन बस चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को को साइड में कर दिया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. एसटी बस के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां अब उसकी तबीयत स्थिर हताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर-बीजापुर हाइवे पर यह घटना होने की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पाटन-लुनावाड़ा बस अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी. इसी दौरान पोलासपुर पाटिया विजापुर हाइवे पर बस ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. बस ड्राइवर ने दिल का दौरा पड़ने के बाद भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए तुरंत बस को साइड में कर दिया.
हिम्मतनगर बीजापुर हाईवे पर एसटी ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के बाद ड्राइवर ने बस को किनारे लगा दिया. उसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक अब ड्राइवर की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
राजकोटवासी जरूर पढ़ें यह खबर, दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे
Advertisement