अहमदाबाद: भारत की सबसे आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 11.18 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन आज वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास आवारा मवेशियों के झुंड से टकरा गई. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद आ रही थी. टक्कर की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा टूट गया.
Advertisement
Advertisement
ट्रेन को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा
अहमदाबाद रेलवे के पीआरओ जितेंद्र जयंत के मुताबिक हादसा सुबह 11 बजे हुआ. हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा था. ट्रेन को मरम्मत के लिए रवाना कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी. यह ट्रेन 180 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन
यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी और नई दिल्ली और माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच चल रही है. यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई जाती है.
क्या है सरकार की योजना?
केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लगभग 1600 कोच बनाने का फैसला किया है. जिसमें से प्रत्येक डिब्बे पर आठ करोड़ से नौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे फैक्ट्री में जरूरी बदलाव शुरू हो गए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, अब तक 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
Advertisement