गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां कर ली हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में मतदाता सूची की घोषणा कर दी है. राज्य में 4.90 करोड़ मतदाता पंजीकृत किए गए हैं जबकि 11.62 लाख नए युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची की घोषणा कर दी है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में 2.53 करोड़ पुरुष मतदाता
राज्य में 2.53 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 2.37 करोड़ महिला मतदाता पंजीकृत हैं.
1417 थर्ड जेंडर मतदाता
गुजरात विधानसभा के लिए 1417 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें वडोदरा में सबसे ज्यादा 223 मतदाता हैं जबकि अहमदाबाद में 211 मतदाता हैं. सूरत ने भी 159 थर्ड जेंडर वोटर दर्ज किए हैं जबकि आनंद ने 130 वोटर दर्ज किए हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे लगाए जाएंगे. प्रति सीट 7 महिला संचालित बूथ तैयार किए जाएंगे. पुलिस सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं होंगी. कुल 51,782 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 17,506 शहरी मतदान केंद्र हैं. राज्य की 182 विधानसभाओं में से 142 सामान्य सीटें हैं, जबकि 13 सीटें एससी और 27 सीटें एसटी को आवंटित हैं.
पश्चिम बंगाल हिंसा: BJP प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, NIA से जांच की मांग
Advertisement