जूनागढ़: राज्यसभा सांसद और आप गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. राघव ने भावनगर, अमरेली के बाद जूनागढ़ के केशोद में पदयात्रा में भाग लिया. इस मौके पर राघव चड्ढा ने केशोद में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
राज्यसभा सांसद और ‘आप’ गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने केशोद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह गुजरात के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति ईमानदारी के साथ सरकार बना सकते हैं. गुजरात के युवा एक ही पार्टी की थकी हुई सरकार को देखकर थक चुके हैं, इस बार बदलाव के लिए चाहे भाजपा समर्थक हों, कांग्रेस समर्थक हों, अन्य दलों के समर्थक हों, बदलाव की छत्रछाया में आएं और आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं. गुजरात की स्थापना के बाद से गुजरात में कांग्रेस सरकार के 35 वर्ष और भाजपा सरकार के 27 वर्ष हो गए हैं. लेकिन आपके लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया.
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बिजली, पानी, युवा को रोजगार, महिला, किसान सभी के लिए अच्छा काम किया जाएगा. एक बार जब अरविंद केजरीवाल जी के शासन मॉडल के आदी हो जाएंगे, तो बार-बार ईमानदार सरकार बनाएंगे.
दिल्ली में भी गुजरात की तरह 15 साल तक एक ही पार्टी की सरकार रही थी. आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और दिल्ली की जनता ने 15 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ फेंका और आम आदमी को मौका दिया. उसके बाद दिल्लीवाले कहते हैं कि केजरीवाल जी आई लव यू और ‘झाड़ू’ का बटन दबा देते हैं. पंजाब में भी लोगों ने 50 साल से चली आ रही पार्टी को किनारे कर ‘आप’ की सरकार बना दी. गुजरात के युवा भी केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति को समझकर झाड़ू को वोट देंगे.
हम गुजरात में रोजगार गारंटी के रूप में स्थायी नौकरी देंगे, साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में रोजगार नहीं मिलने तक 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेंगे. इन लोगों का कहना है कि युवाओं को 3000 रुपए दे देंगे तो सरकार का खजाना खाली हो जाएगा और रेवाड़ी संस्कृति आ जाएगी. बाजार में आज दो तरह की रेवड़ी मिलती है. जिसमें एक तरफ केजरीवाल की रेवाड़ी तो दूसरी तरफ बीजेपी की रेवाड़ी है. इन दोनों रेवड़ी में बीजेपी रेवड़ी में मंत्री, सांसद, नेता को सब कुछ फ्री में मिलता है. केजरीवालजी की रेवाड़ी में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली मिलती है.
हिमाचल में पहले जो सरकार चला रहे थे वह आपकी जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे: PM मोदी
Advertisement