हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. उसके बाद शाह ने सिरमौर में 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी हिमाचल प्रदेश के कैंपेन और चुनावी गीत “हिमाचल की पुकार फिर भाजपा की सरकार” का शुभारंभ किया. इस मौके पर अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया. मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है. यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया.
सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है. कांग्रेस आग लगाने का काम करती है और मोदी जी विकास करने का काम करते हैं.
#बैठकपुराण शहेराः बीजेपी यानी जेठाभाई मतलब जीत, क्या ढाई दशक का यह समीकरण अब बदलेगा?
Advertisement