दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आबकारी मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई ने सिसोदियो को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया है.
Advertisement
Advertisement
मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. सिसोदिया ने पहले कहा था कि उनकी योजना मुझे गिरफ्तार करने की थी. सिसोदिया सीबीआइ कार्यालय से पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी बापू को नमन किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूथ रहे. इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा “मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गाँव में जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.”
भाजपा ने साधा निशाना
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है. ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है.
इतना ही नहीं संबित पात्रा ने आगे कहा कि मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है.
नाइजीरिया में विनाशकारी बाढ़; 600 से ज्यादा लोगों की मौत, 13 लाख विस्थापित
Advertisement