अहमदाबाद: जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, कोरोना वायरस के सब-वेरिएंट ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. देश में Omicron BF.7 का पहला मामला गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया है. आपको बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 26 हजार के करीब है. कोरोना के नए मामलों में जारी कमी की वजह से लोग अब त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में उस समय हंगामा मच गया जब पहली बार कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सब-वेरिएंट की सूचना मिली. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीएफ.7 सब-वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है. अहमदाबाद के ड्राइव-इन इलाके में रहने वाला 60 साल का एक शख्स नए सब-वेरिएंट का शिकार हो गया है. हालांकि, मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी और न ही उसका कोई विदेशी इतिहास सामने आया है. बावजूद इसके एहतियात के तौर पर मरीज के संपर्क में आए 10 लोगों की जांच नगर निगम की टीम कर रही है.
15 जुलाई को मरीज के नमूने गांधीनगर के गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर भेजा गया था. एएमसी को सोमवार को ओमाइक्रोन वेरिएंट का नया सब-वेरिएंट बीएफ.7 की जीबीआरसी द्वारा जीनोम सीक्वेंस ने पुष्टि की है. ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका के बाद अब भारत में भी कोरोना के नए बीएफ.7 सब वेरियंट का मामला सामने आया है. शुरुआती रिपोर्ट्स आई हैं कि नए सब-वेरिएंट BF.7 ने कोरोना वैक्सीन को भी चमका दे सकता है. डॉक्टरों ने सभी को नए वेरिएंट से सावधान रहने की सलाह दी है क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक BF.7 सब वेरियंट के लक्षण पहले जैसे ही हैं, अगर शरीर में दर्द, गले में खराश, खांसी जैसे लक्षण बने रहें तो कोविड टेस्ट करवाना जरूरी है.
गुजरात में सामने आया पहला मामला
गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर को कथित तौर पर भारत में BF.7 से पहले एक मामले का पता चला है. इसके बाद से देश में कोहराम मच गया है. मामला सामने आने के बाद नगर निगम की टीम जरूरी कदम उठा रही है.
थरूर के पोलिंग एजेंट ने लगाया गंभीर आरोप, मधुसूदन मिस्त्री से की शिकायत
Advertisement