नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार घर जाना है तो आपको अपनी जेब खाली करनी होगी. ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलती नहीं है और अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो किराया आपका पसीना छुड़ा देगी. कुछ फ्लाइट रूट ऐसे हैं जहां फ्लाइट का किराया तीन गुना बढ़ गया है. एयरलाइन कंपनियां इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement
जिस रूट पर हवाई किराया तीन गुना बढ़ा है, उसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पटना के टिकट शामिल हैं. एयरलाइन कंपनियों के ऑफ-पीक सीजन की वजह से इन रूट्स पर किराए तीन गुना से ज्यादा हो गए हैं. त्योहारी सीजन की वजह से ये किराए कई गुना बढ़ गए हैं. जानकारों का मानना है कि बढ़ोतरी जल्द खत्म होने वाली नहीं है क्योंकि लोग अभी घर जाना चाहते हैं और दिवाली का त्योहार परिजनों के साथ मनाने के बाद वह लौटेंगे.
अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर के टिकट की कीमतों में वृद्धि हुई है. अहमदाबाद से पटना का किराया 13,986 रुपये है जबकि अहमदाबाद से दुबई का किराया 10,874 रुपये है. यानी अगर आपको बिहार जाना है तो दुबई जाने के मुकाबले कहीं ज्यादा किराया देना पड़ेगा. दिल्ली और मुंबई से पटना का किराया शारजाह के किराए से 11000 रुपये ज्यादा है. इस तरह दिल्ली से बैंकॉक का किराया 10500 रुपये है जबकि पटना का 14000 रुपये हो गया है. दिल्ली से सिंगापुर का किराया 13 हजार रुपए है.
अहमदाबाद से पटना के लिए फ्लाइट- 13,986 रुपये
अहमदाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट- 7,056 रुपये
अहमदाबाद से दुबई की फ्लाइट – 10,874 रुपये
अहमदाबाद से सिंगापुर के लिए फ्लाइट- 13406 रुपये
मुंबई से पटना के लिए उड़ान – 20,000 रुपये
कोलकाता से पटना-10500 रुपये
फ्लाइट का किराया क्यों बढ़ा?
हवाई किराए में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ट्रेन की कमी अथवा कंफर्म सीट की कमी को माना जा रहा है. जिससे लोग फ्लाइट पकड़ रहे हैं. एयरलाइन कंपनियां इस मौके का फायदा उठा रही हैं. ट्रेन में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है और तत्काल टिकट मिल नहीं रहे हैं.
रुपये में फिर ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 83 के पार हुआ बंद
Advertisement