एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को एशिया कप-2023 को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाय दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा. एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक लाभ भी होता और उसके देश के सिर पर लगे खतरनाक देश का टैग भी हट जाएगा, लेकिन भारत ने टीम नहीं भेजने का फैसला कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
Advertisement
Advertisement
भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान अपनी पुरानी आदत के मुताबिक धमकी देने लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर भारत आगामी एशिया कप के लिए उनकी टीम नहीं भेजता है तो वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. एशिया कप जुलाई-अगस्त में होना है. जबकि वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दे रहा है और आईसीसी और एसीसी में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दे रहा है. उनका कहना है कि इससे आईसीसी और एसीसी को भी नुकसान होगा. पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे को अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में उठाया जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज राजा जय शाह के फैसले से काफी नाखुश हैं.
PM मोदी ने खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, 26 अक्टूबर को संभालेंगे पदभार
Advertisement