अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बीच गुजरात कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को उम्मीदवारों की सूची घोषित करने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है. अहमदाबाद कांग्रेस नेता नितिन पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. नितिन पटेल ने साल 2017 में अहमदाबाद के नारनपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ा था.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद कांग्रेस के नेता नितिन पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. नितिन पटेल ने इस्तीफा देकर हड़कंप मचा दिया है. आज अहमदाबाद कांग्रेस नेता नितिन पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लेकिन वह इस्तीफा के पीछे का कारण नहीं बताया और न ही वह आगे की रणनीति के बार में किसी तरीके की जानकारी दी है.
आपको बता दें कि 2017 में नितिन पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नारनपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पारंपरिक सीट से कांग्रेस ने एक बड़ा नेता खो दिया है. 2017 में नारनपुरा विधानसभा चुनाव में नितिन पटेल को 41 हजार वोट मिले थे.
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, महज 45 दिनों में छोड़ी कुर्सी
Advertisement