कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. एक किताब के विमोचन में शामिल होने पहुंचे शिवराज पाटिल ने कहा है कि जिहाद कुरान में ही नहीं, बल्कि गीता में भी जिहाद है. उनके इस एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में काफी बवाल मचा दिया है.
Advertisement
Advertisement
क्या कहा शिवराज पाटिल ने?
शिवराज पाटिल ने कहा है कि जिहाद कुरान में ही नहीं गीता और बाइबिल में भी है. जब तमाम कोशिशों के बाद भी स्वच्छ विचारों को कोई नहीं समझता है, तो बल का प्रयोग करना चाहिए. जिहाद गीता में भी है जिसे महाभारत में देखा जा सकता है. महाभारत में श्री कृष्णजी ने अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था.
बयान में शिवराज यह भी कह रहे हैं कि ईसाइयों ने यह भी लिखा है कि वे न केवल शांति स्थापित करने आए हैं, बल्कि अपने साथ तलवारें भी लाए हैं. यानी अगर कोई सब कुछ समझने के बावजूद हथियार लेकर आ रहा है तो आप भाग नहीं सकते. जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज पाटिल मोहसिना किदवई की किताब का विमोचन करने दिल्ली आए थे. उनके मुताबिक मोहसिना की किताब में भी इन सभी बातों का विस्तार से जिक्र है.
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस हिंदुओं से नफरत करती है
अब बीजेपी ने चुनावी मौसम में शिवराज पाटिल के इस बयान को बड़ा मुद्दा बना दिया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. वह लिखते हैं कि इस कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद के सिद्धांत को जन्म दिया, राम मंदिर का विरोध किया, उसके अस्तित्व पर सवाल उठाया. हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की यह नफरत कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि वोट बैंक का प्रयोग है. गुजरात चुनाव से पहले जानबूझकर ध्रुवीकरण के लिए यह मुद्दा उठाया गया है.
उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में की विशेष पूजा
Advertisement