कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर छात्रों और प्रशासन के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 48 घंटे से धरने पर बैठे छात्र शुक्रवार उग्र हो गए. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को हिरासत में लिया जो नौकरी की भर्ती को लेकर कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय के पास विरोध कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement
शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्य उम्मीदवारों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद छात्र और आक्रोशित हो गए और पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को जबरन हिरासत में ले लिया.
इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि आज ये(प्रदर्शनकारी) कह रहे हैं कि दीदी कलंक है. मगर इन जैसे भाईयों की बहने अभी जिंदा है और इनके लिए कल हम कोर्ट में लड़ाई करेंगे. ये सरकार मनुष्यता से बहुत दूर है.
नौकरी की मांग को लेकर TET छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि एक महिला को रात के 1 बजे कैसे गिरफ़्तार किया जा सकता है. ममता बनर्जी कहती हैं कि वो कानून जानती हैं, ये जानती हैं वो, वो ये भी नहीं जानती कि प्रदर्शन करना एक संवैधानिक अधिकार है. आपको(ममता बनर्जी) इस्तीफा देना चाहिए.
माणा गांव में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- सीमा पर बसे गांव के लोग देश के प्रहरी
Advertisement