नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को समन जारी किया है. दरअसल आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में अधिकारियों की तबादला पोस्टिंग के संबंध में रिपोर्ट जमा करनी थी, जो नहीं हुई. जिसके बाद आयोग ने आदेश दिया है कि रिपोर्ट तत्काल सौंपी जाए.
Advertisement
Advertisement
इन अधिकारियों को बदला जाए- चुनाव आयोग
आयोग ने दोनों राज्य सरकारों को गृह जिलों में काम करने वाले अधिकारियों और पिछले चार वर्षों में लगातार तीन साल से एक जिले में रहने वाले अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा है.
विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग संबंधी रिपोर्ट नहीं भेजने पर चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार के अधिकारियों को समन जारी किया है. चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से जवाब मांगा है.
कई बार याद दिलाने के बाद भी नहीं दी गई रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार कई रिमाइंडर के बावजूद मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की ओर से कुछ श्रेणियों के अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गयी है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनसे इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है और यह भी पूछा गया है कि समय पर रिपोर्ट क्यों नहीं दी गई.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान
अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति संबंधी पत्र हिमाचल प्रदेश और गुजरात को भेजे जा चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि गुजरात चुनाव के तारीखों का घोषणा बाकी है.
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले इस तरह के आदेश जारी करता है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को राहत, गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक रोक
Advertisement