महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होने वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने अब नई सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच भोसरी प्लॉट मामले को लेकर एनसीबी नेता एकनाथ खडसे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि भोसरी प्लॉट मामले में मुझपर कुछ आरोप लगे थे. इसकी जांच की जा रही है. लेकिन ACB सत्ताधारी पार्टी की इशारे पर काम कर रही है.
Advertisement
Advertisement
एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भोसरी प्लॉट मामले में मुझपर कुछ आरोप लगे थे. ACB इसकी जांच कर रही थी, जिसपर 2018 में ACB ने मामला तथ्य हिन कहा था. अब इसकी फिर से जांच की मांग की गई. ACB पहले ही पुणे जिला सत्र न्यायालय में एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुका है कि मामले में कोई सच्चाई नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ACB ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी और कहा था कि इसे बंद करना चाहिए. अब 4 साल बीत चुके हैं और वापस हेमंत गावंडे ने फिर से जांच का आग्रह किया गया है.
भोसरी प्लॉट मामले पर एकनाथ खडसे ने अपनी सफाई देते हुए आगे कहा कि यह मामला पूणे के कोर्ट में चल रहा था जिसमें पूणे कोर्ट ने निर्णय दिया है और टिप्पणी करते हुए कहा है कि ACB की टीम सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर रही है.
BSF के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई दिवाली, पाकिस्तानी रेंजर्स को दी मिठाईयां
Advertisement