दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, राजस्थान CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद खड़गे ने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग देश को विपक्ष मुक्त करने का सपना देख रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं. आज इस अवसर पर कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता की तरफ से सोनिया गांधी जी के बहुमूल्य योगदान के प्रति मैं हृदय से आभार प्रकट करना चाहूंगा. आपने कांग्रेस को रात-दिन एक करके संभाला है और आपके नेतृत्व में 2 बार UPA की सरकार बनी.
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि BJP और RSS का सपना है कि ये देश विपक्ष मुक्त हो, वो लोग न्यू इंडिया की बहुत बात करते हैं लेकिन ये कैसा न्यू इंडिया है जिसमें युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जहां किसानों को जीप के नीचे कुचल दिया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, और अत्याचारियों का सम्मान हो रहा है. ये कैसा न्यू इंडिया है जहां जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन सरकार आंखे बंदकर रखे हुए हैं. इस न्यू इंडिया को बनाने के लिए वो कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस के रहते ऐसा हो नहीं सकता.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.
गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड
Advertisement