गांधीनगर: विधानसभा चुनाव की घोषणा में कुछ ही दिन बचे हैं, कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी में भी टिकट को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पालनपुर में उत्तर गुजरात और कच्छ के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद कुछ मौजूदा विधायकों को संकेत दे दिया है. अब गुजराती नए साल पर अमित शाह कमलम में बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
Advertisement
Advertisement
नए साल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं दीं. थलतेज स्थित अपने आवास पर उन्होंने मिठाइयां बांटी और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. अमित शाह को नववर्ष की शुभकामनाएं देने भाजपा शहर के तमाम पदाधिकारी व संगठन के नेता पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें नए साल की बधाई दी.
मंगलवार को सोमनाथ में सौराष्ट्र जोन की बैठक
इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री शाह सोमनाथ में भाजपा के सौराष्ट्र जोन की 53 विधानसभा सीटों को हासिल करने के लिए सौराष्ट्र के भाजपा विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहे. मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक तीन चरणों में संपन्न हुई. गृह मंत्री अमित शाह ने सौराष्ट्र की 53 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने की रणनीति बनाई.
केजरीवाल के बयान पर भाजपा का पलटवार, पात्रा बोले- ये भगवान की फोटो हटाने वाले लोग
Advertisement