गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 3 दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी वडोदरा, केवड़िया, थराद जाएंगे. इसके अलावा वह मानगढ़ और जांबूघोड़ा का भी दौरा करेंगे. उसके बाद वह महात्मा मंदिर से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम बीजेपी के दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर की दोपहर को गुजरात आएंगे. वह दिल्ली से सीधे वडोदरा पहुंचेंगे, उसके बाद एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए लेप्रसी ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री निजी उद्योग भवन के कार्यक्रम में संवाद करेंगे. वडोदरा में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री केवड़िया के लिए रवाना होंगे. वह केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद 31 अक्टूबर की सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन करेंगे. केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे. फिर वह केवड़िया से वडोदरा एयरपोर्ट और वहां से अहमदाबाद एयरपोर्ट आएंगे फिर वह थराद के लिए रवाना हो जाएंगे.
थराद में पीएम मोदी करोड़ों के विकास कार्यों उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. थराद से वह अहमदाबाद लौटेंगे और रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे. एक नवंबर की सुबह वह मानगढ़ के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मानगढ़ में शहीद हुए आदिवासियों को श्रद्धांजलि देंगे. मानगढ़ से दोपहर में पीएम मोदी जामबूघोड़ा पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन शाम को गांधीनगर महात्मा मंदिर में आयोजित बीजेपी के दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकासा एयर के विमान से टकराया पक्षी, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisement