सैन फ्रांसिस्को: उद्योगपति टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्विटर की कमान संभालने के बाद भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी विजय गड्डे सहित चार शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. CEO पराग अग्रवाल और कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद मस्क ने ट्विट कर लिखा “पक्षी आजाद हो गया.”
Advertisement
Advertisement
खबरों के मुताबिक, ट्विटर के बाहर किए गए अधिकारियों में अग्रवाल और गड्डे के अलावा ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट शामिल हैं.
कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है और अब वह वापस नहीं लौटेंगे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले अग्रवाल ने एक दशक से भी ज्यादा समय पहले ट्विटर पर काम करना शुरू किया था. उस समय कंपनी में 1000 से भी कम कर्मचारी थे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, ”अग्रवाल, जिन्हें पिछले साल ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था, का मस्क के साथ निजी झगड़ा था. मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छँटाई की प्रक्रिया) में गड्डे की भूमिका की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी.
पुतिन ने PM मोदी को बताया सच्चा देशभक्त, कहा- उन्होंने कई देशों के मंसूबों को नाकाम किया
Advertisement