गांधीनगर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोरबी कांड को गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा बताया. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अरविंद केजरीवाल ने सीएम भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की भी मांग की, केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि ओरेवा कंपनी ने बीजेपी को फंड दिया है. पुल बनाने वाले का संबंध भाजपा नेताओं से है. इसलिए एफआईआर में कंपनी या कंपनी के मालिक का नाम नहीं है. मोरबी हादसे के आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल त्रासदी गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमारी संवेदना पीड़ितों के साथ है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मोरबी के मच्छू नदी पर बने ब्रिटिश काल का पुल रविवार को ढह गया. जिसमें अब तक 135 लोगों की जान जा चुकी है. इस पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी ने बीजेपी को फंड दिया. भ्रष्टाचार की वजह से मोरबी में यह दर्दनाक हादसा हुआ. मोरबी कांड की सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है.
केजरीवाल ने मांग की है कि गुजरात सरकार इस्तीफा दे और राज्य में तत्काल विधानसभा चुनाव कराएं. केजरीवाल ने कहा कि मोरबी पुल आपदा व्यापक भ्रष्टाचार का परिणाम है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ है. एक घड़ी कंपनी को पुल बनाने के लिए क्यों नियुक्त किया गया था? जिनके पास कोई अनुभव था या नहीं. गुजरात में बीजेपी पार्टी संघर्ष कर रही है. क्योंकि चुनाव में आम आदमी पार्टी कड़ी टक्कर देने वाली है.
गुजरात AAP ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
Advertisement