झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को अवैध खनन के आरोप में तलब किया है. हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दरअसल, ईडी को हाल ही में खनन मामले के आरोपी और हेमंत सोरेन के तथाकथित करीबी पंकज मिश्रा के घर छापेमारी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर वाला बैंक पासबुक और चेक बुक मिली थी.
Advertisement
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
ईडी झारखंड में कथित खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. पंकज मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. इस मामले में मिश्रा के अलावा बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है. दोनों को चार और पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश के घर पर छापा मारा था. इस बीच, ईडी ने झारखंड पुलिस की दो एके-47 राइफलें भी बरामद की थी.
ईडी ने पहले हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में पीएमएलए अधिनियम, 2002 के तहत 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 जगहों पर छापेमारी की थी.
ईडी ने दायर की चार्जशीट
ईडी ने 16 सितंबर को पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का भी बयान दर्ज किया है. आरोप है कि उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने पंकज मिश्रा से कहा कि संथाल परगना पत्थर और बालू खनन से आने वाले पैसे को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंप दें. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, 8 जुलाई को ईडी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से बरामद दस्तावेजों में सोरेन की पासबुक भी शामिल थी. ईडी के मुताबिक सीलबंद लिफाफे से दो चेक पर हस्ताक्षर के साथ एक पासबुक और दो चेकबुक बरामद की गई. हेमंत सोरेन का बैंक ऑफ इंडिया साहिबगंज में खाता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, आज नहीं होगा तारीखों का ऐलान
Advertisement