अहमदाबाद: सेवा संगठन की संस्थापक इलाबेन भट्ट का निधन हो गया है. इलाबेन भट्ट का 89 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया. इलाबेन ने महिलाओं के लिए ‘सेवा’ संगठन की स्थापना की थी.
Advertisement
Advertisement
इलाबेन ने अपने जीवनकाल में कई महिलाओं के लिए काम किया है. इलाबेन रेमन मैग्सेसे के साथ ही साथ कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की विजेता रही हैं. वह गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. इलाबेन भट्ट को पद्म श्री, पद्म भूषण, राइट लाइवलीहुड अवार्ड सहित कई पुरस्कार मिल चुके थे.
आपको बता दें कि इलाबेन भट्ट का जन्म 7 सितंबर 1933 को अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सुमंतराय भट्ट और माता का नाम माता वनलीला व्यास था. पिता एक सफल वकील थे और माता महिला आंदोलन में सक्रिय थीं. इलाबेन भट्ट अपनी तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थीं.
इलाबेन भट्ट के बेटे मिहिर भट्ट का बयान
इलाबेन भट्ट के बेटे मिहिर भट्ट ने बताया कि इलाबेन भट्ट का आज दोपहर 12:20 बजे निधन हो गया. कुछ समय पहले उन्हें दौरा पड़ा था, जिसके इलाज के बाद वह धीरे-धीरे ठीक हो गईं थी. इसके बाद गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करना पड़ा, ऑपरेशन के बाद गैंगरीन की समस्या हो गई थी. ऑपरेशन के बाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही थीं. लेकिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उनकी मौत हो गई. कल सुबह 9 बजे वी.एस. अस्पताल के पास मौजूद श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
#बैठकपुराण भरूच: कांग्रेस का मिशन इंपॉसिबल इस बार भी क्या पॉसिबल नहीं होगा?
Advertisement