गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची की घोषणा की है. आप की नौवीं सूची में 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी की नौवीं लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी ने कलोल, दरियापुर, जमालपुर-खाड़िया, दसाडा, पलिताना, भावनगर पूर्व, पेटलाड, नडियाद, हालोल और सूरत पूर्व सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
आम आदमी पार्टी ने कलोल सीट से कांतिजी ठाकोर को, अहमदाबाद की दरियापुर सीट से ताज कुरैशी को, जमालपुर-खाड़िया सीट से हारून नागोरी को टिकट दिया है. दसाड़ा सीट से अरविंद सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पलिताना सीट से डॉ. जेपी खेनी को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा हमीर राठौर को भावनगर पूर्व सीट से जबकि अर्जुन भारवाड़ को पेटलाड सीट से टिकट दिया गया है. नडियाद सीट से हर्षद वाघेला, हालोल सीट से भरत राठवा और सूरत पूर्व सीट से कंचन जरीवाला को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी
आम आदमी पार्टी ने जिन 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 5 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है जबकि 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अहमदाबाद की बात करें तो दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख विधायक हैं जबकि जमालपुर-खाड़िया सीट से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला विधायक हैं. सुरेंद्रनगर की दसड़ा सीट भी कांग्रेस के पास है. नौशाद सोलंकी दसाड़ा से विधायक हैं.
आम आदमी पार्टी 4 नवंबर को मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेगी
आम आदमी पार्टी शुक्रवार को गुजरात में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी 4 नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेगी.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला, बोले- अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी
Advertisement