गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने गढ़वी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 16500 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं. जिसमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम को पंसद किया है.
Advertisement
Advertisement
बता दें कि एक पत्रकार रहने के दौरान इसुदान गढ़वी किसानों और आम लोगों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाकर सरकार की आलोचना किया करते इसीलिए उनको गुजरात का केजरीवाल कहा जाता था.
गोपाल इटालिया ने इसुदान गढ़वी को दी बधाई
गोपाल इटालिया ने कहा कि इसुदान भाई ने अच्छे जीवन को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, इसुदान भाई ने हम सब से ज्यादा क्षेत्रीय टीम में काम किया है. पिछले डेढ़ साल से इसुदान भाई के साथ होने के नाते, मैंने उनसे यह नहीं सुना कि मेरा मूड खराब है. त्याग के बाद पार्टी में शामिल होकर कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है. जब हम साबरमती जेल गए तो इसुदान भाई ने हमारा हौसला बढ़ाया. इसुदान जिस तरह से गुजरात में संघर्ष कर रहे हैं, लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं इसीलिए आज गुजरात की जनता ने उन्हें चुना है और उन्हें गुजरात का नेतृत्व करने का मौका दिया है.
#बैठकपुराण मातर: दिग्गज की प्रतिष्ठा के खिलाफ नवागंतुक की लोकप्रियता की जंग
Advertisement