दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक और पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए सुकेश ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश का दावा है कि जेल में उसकी जान को खतरा है. उसने आरोप लगाया है कि उसे सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं.
Advertisement
Advertisement
एलजी को यह सुकेश चंद्रशेखर का तीसरा पत्र है. एलजी को लिखे पत्र में सुकेश ने अपने और आम आदमी पार्टी के बीच कथित पैसे के लेन-देन का पूरा ब्योरा दिया है. तीन पेज के इस पत्र में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
सुकेश ने पत्र में कहा, ‘अगर मैं ठग हूं तो सत्येंद्र जैन ने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए?
सुकेश ने चार नवंबर को लिखे पत्र में दूसरी बार आरोप लगाया है. 5 नवंबर को एलजी को अपने वकील के माध्यम पत्र भेजकर सीबीआई से जांच की मांग की थी. इतना ही नहीं सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामलों में जेल में बंद सुकेश आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहा है. इससे पहले एलजी को लिखे पत्र में उसने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पूछा था कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो उन्होंने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा की सीट देने के लिए 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझे और दूसरे कारोबारियों को पार्टी में शामिल होने और 500 करोड़ रुपये जुटाने को कहा. बदले में मुझे कर्नाटक में पार्टी में एक बड़े पद की पेशकश भी की जा रही थी.
Advertisement