सूरत: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार शुरू कर दिया गया है. इस बार गुजरात में त्रिपक्षीय मुकाबला होने वाला है. आपको बता दें कि तीनों पार्टियों के अलावा गुजरात से बाहर के राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सूरत में एक बयान देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है.
Advertisement
Advertisement
सूरत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष की बीजेपी के साथ मिलीभगत है. अहमदाबाद साबरमती के तट पर बैठो और तय करो कि ओवैसी कौन है. मेरा कहना है कि बीजेपी, कांग्रेस और आप को एक साथ बैठक करनी चाहिए. आप के केजरीवाल “छोटे रिचार्ज है…” दिल्ली से आने वाला छोटे रिचार्ज, गुजरात बीजेपी के पास जनता को दिखाने के लिए कुछ नहीं है.
ओवैसी ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता मेरे पास आते हैं. मेरे खिलाफ बोलता है, फिर भी बताते हैं कि मेरे इलाके में पानी की लाइन नहीं है. मैं उन लोगों की समस्याएं सुनता हूं और 15 दिन के भीतर काम करता हूं. लेकिन यहां बीजेपी विधायक कहते हैं, आपने हमें वोट नहीं दिया. काम नहीं करते लेकिन वोट मांगने जरूर आ जाते हैं. इतना ही नहीं ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सूरत के हर घर में हीरे का काम होता है लेकिन उन पर कमर्शियल टैक्स क्यों लगाया जा रहा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों पार्टियां तय नहीं कर सकतीं कि ओवैशी कौन है? कांग्रेस और आप मुझे बीजेपी की बी टीम कहती हैं. लेकिन बीजेपी मुझे देशद्रोही कहती है, इसलिए तीनों पार्टियों को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर बैठकर तय करना चाहिए कि उनके लिए ओवैसी क्या है.
गौरतलब है कि एआईएमआईएम पार्टी ने सूरत की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूरत पूर्व से वसीम कुरैशी और लिंबायत में अब्दुल शेख को पार्टी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 26 नेता भाजपा में शामिल हुए
Advertisement