गांधीनगर: पाटीदार आंदोलन से गुजरात की राजनीति में भूचाल लाने वाले हार्दिक पटेल अपने चुनावी सफर की शुरुआत कर सकते हैं. बीजेपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हार्दिक पटेल को टिकट दे सकती है. हार्दिक पटेल को विरमगाम सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन करने वाले अल्पेश ठाकोर को भी बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है. हार्दिक की तरह अल्पेश ठाकोर भी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ऐसे नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 35 से ज्यादा नेता टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं. कुंवरजी बावलिया पांच बार विधायक और लोकसभा सांसद रह चुके हैं. सोमाभाई कोली पटेल सुरेंद्रनगर सीट से लोकसभा सांसद और लिंबडी सीट से एक से अधिक बार विधायक रह चुके हैं. मोरबी ब्रिज त्रासदी के बावजूद बृजेश मेरजा एक मजबूत उम्मीदवार हैं. ये सभी नेता कभी-कभी कांग्रेस के बड़े चेहरे थे.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को छोड़ने वाले कुछ नेताओं को इस बार पार्टी टिकट दे सकती है. लेकिन ऐसा करने की वजह से पार्टी के पुराने नेताओं के साथ तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हार्दिक पटेल विरमगाम से चुनाव लड़ सकते हैं जबकि अल्पेश ठाकोर राधनपुर या फिर गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
10 या 11 नवंबर को भाजपा जारी कर सकती है पहली लिस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम अंतिम फैसला लेने के लिए अब दिल्ली में मंथन करेगी. यह बैठक 9 और 10 नवंबर को दिल्ली में होगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नौ नवंबर की शाम को होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. उसके बाद शाम 6.30 बजे दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत संसदीय बोर्ड के सदस्य मौजूद रहेंगे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और संगठन महासचिव रत्नाकर भी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली में होने वाली बैठक में गुजरात की सभी 182 सीटों के दावेदारों पर मंथन होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. इसके बाद बीजेपी 10 या 11 नवंबर को पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है. बीजेपी की संभावित पहली लिस्ट 10 या 11 नवंबर को आ सकती है.
#बैठकपुराण करंज (सूरत शहर): यह सीट कड़ाके की ठंड में भाजपा का पसीना छुड़ाएगी
Advertisement