अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. जहां अन्य दल चुनावी तैयारियों में जुट गई है वहीं दूसरी तरफ पिछले दो दिनों में गुजरात कांग्रेस को दो बड़े झटके लग चुके हैं. कल कांग्रेस विधायक मोहन राठवा भाजपा में शामिल हुए थे. उसके बाद आज एक और कांग्रेस विधायक भाजपा का दमन थाम लिया है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बिखरती कांग्रेस को बचाने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. 2 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है. वरिष्ठ नेताओं की एक निजी जगह पर बैठक जारी है. जिसमें जगदीश ठाकोर, प्रगतिबेन अहीर, मुलु भाई कंडोलिया जैसे कई नेता मौजूद हैं.
गौरतलब है कि रघु शर्मा, इंद्रनील राजगुरु, सिद्धार्थ पटेल बैठक के बाद चले गए हैं. कांग्रेस के और विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बैठक की जा रही है. चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. आज सुबह ही तालाला के कांग्रेसी विधायक भगवान बारड ने सभी पदों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. बारड ने कहा है कि समर्थकों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है.
कांग्रेस नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ो अभियान
भाजपा में शामिल होते ही भगवान बारड ने कहा, ”हम असली कांग्रेसी नहीं हैं.” हमने घर वापसी की है. हमारी जड़ें भाजपा के साथ जुड़ी हुई थी. मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी, टिकट दिया भी जाए तो भी ठीक है और टिकट नहीं भी दिया तो मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हूं. मैं पीएम मोदी की विकास की राजनीति से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.
पात्रा चॉल घोटाला: शिवसेना सांसद संजय राउत को राहत, करीब 3 माह बाद मिली जमानत
Advertisement