अहमदाबाद: गुजरात में चुनाव दिन-ब-दिन करीब आ रहे है. जिसको लेकर पार्टियां भी हरकत में आ गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है, अब खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची का आज ऐलान कर सकती है. दूसरी सूची आज देर रात आने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस ने पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान कर सकती है. जिसमें पालनपुर सीट से रविराज गडवी को टिकट मिल सकता है. रविराज पूर्व केंद्रीय मंत्री बीके गढ़वी के पोते हैं. इतना ही नहीं रविराज गढ़वी पूर्व सांसद मुकेश गढ़वी के बेटे हैं. रविराज एक युवा नेता और बनासकांठा जिला पंचायत के सदस्य हैं. गढ़वी परिवार 3 पीढ़ियों से गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है.
अहम बात यह है कि कांग्रेस मौजूदा मौजूदा विधायक महेश पटेल का टिकट काटकर रविराज को टिकट दे सकती है. ऐसी खबरें हैं कि सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जानी बाकी है, जिनकी घोषणा दूसरी सूची में की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है जिसकी वजह से कुछ मौजूदा विधायकों का पत्ता कट सकता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 10 पाटीदारों, 7 महिलाओं और 5 एससी उम्मीदवारों को टिकट आवंटित किया है. इसके अलावा 11 आदिवासी उम्मीदवारों को टिकट आवंटित किया गया है. कांग्रेस ने सात अन्य सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
गुजरात चुनाव से पहले बिखरती कांग्रेस को बचाने के लिए शुरू हुई नेताओं की गुप्त बैठक
Advertisement