अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 69 विधायक को रिपीट किया गया है. जबकि 38 विधायकों का पत्ता कट गया है. इसके अलावा 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा ने वडोदरा के दबंग नेता मधु श्रीवास्तव और कांग्रेस से आने वाले हकुभा का टिकट काट दिया है. लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टिकट दिया है. हार्दिक पटेल को विरमगाम से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किन नेताओं का काटा पत्ता
- वेजलपुर से किशोर चौहान कटा पत्ता
- एलिसब्रिज से राकेश शाह कटा पत्ता
- नरोडा से बलराम थवानी कटा पत्ता
- ठक्करबापा नगर से वल्लभ काकड़िया कटा पत्ता
- अमराइवाड़ी जगदीश पटेल कटा पत्ता
- मणिनगर सुरेश पटेल का कटा पत्ता
- साबरमती अरविंद पटेल कटा पत्ता
- असारवा प्रदीप परमार कटा पत्ता
- हकुभा जाडेजा का टिकट कटा
- मधु श्रीवास्तव का टिकट कटा
- आरसी मकवाना का टिकट कटा
- सौरभ पटेल का टिकट कटा
- हितू कनोडिया का टिकट कटा
इन वरिष्ठ नेताओं को किया गया साइड लाइन
बृजेश मेरजा, आरसी पल्दू, वासन अहीर, विजय रूपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडासमा, मधुश्री वास्तव, हितू कनोडिया, वल्लभ काकड़िया, लाखाभाई सगठिया, हकुभा जाडेजा, गोविंद पटेल, अरविंद पटेल, सुरेश पटेल, किशोर चौहान, अरविंद रैयानी, जगदीश पटेल, राकेश शाह
ईडर सीट से काटा हितू कनोडिया का टिकट
डिसा सीट से काटा गया शशिकांत का टिकट
रावपुरा सीट से राजेंद्र त्रिवेदी का टिकट कट गया है
वाघोड़िया सीट से काटा गया मधु श्रीवास्तव का टिकट
राजकोट पूर्व से काटा गया अरविंद रैयानी का टिकट
Advertisement