गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी 14वीं सूची का ऐलान कर दिया है. आप ने आज 10 और सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी अब तक 179 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है. अब उम्मीदवारों के ऐलान के लिए सिर्फ 3 सीटें बची हैं. आप सीएम फेस इसुदान गढवी के लिए कोई सेफ सीट तलाश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी की 14वीं लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी ने थराद, जामनगर दक्षिण, जामजोधपुर, तालाला, ऊना, भावनगर ग्रामीण, खंभात, करजन, जलालपोर, उमरगाम सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
थराद में होगी टक्कर
बनासकांठा की थराद सीट से वीरचंदभाई चावड़ा को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने इस सीट पर शंकर चौधरी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस इस सीट पर गुलाब सिंह राजपूत को रिपीट कर सकती है.
जामनगर साउथ सीट से विशाल त्यागी को टिकट दिया गया है. जामजोधपुर से हेमंत खावा, तालाला सीट से देवेंद्र सोलंकी, ऊना सीट से सेजलबेन खुंट, भावनगर ग्रामीण से खुमान सिंह गोहिल, खंभात सीट से अरुण गोहिल, करजन सीट से परेश पटेल, जलालपोर सीट से प्रदीप कुमार मिश्रा, उमरगाम सीट से अशोक मोहन को टिकट दिया गया है.
इसुदान गढ़वी के नेतृत्व में लड़ेगी आप
आम आदमी पार्टी इसुदान गढ़वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसुदान गढ़वी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी ने अब तक 179 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. अब सिर्फ 3 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी है.
Advertisement