स्पोर्ट्स डेस्क: भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के नाबाद 86 रन और जोस बटलर के नाबाद 80 रन की मदद से 16 ओवर में बिना विकेट के 170 रन बनाकर मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया.
Advertisement
Advertisement
भारत 10 विकेट से हारा
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल का विकेट सस्ते में गंवा दिया. केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए.
भारत की ओर से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने आक्रामक खेल खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश की. विराट कोहली ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए.
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक तरीके से चुनौती का पीछा करना शुरू कर दिया. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए जबकि कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 49 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर में पहुंच चुका है. इंग्लैंड भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी की 14वीं लिस्ट जारी, अब तक 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
Advertisement