गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 6 और सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बीजेपी ने 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. भाजपा ने खंभालिया, कुतियाना, धोराजी, भावनगर पूर्व, देडियापाडा और चौर्यासी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
भाजपा ने कुतियाना सीट से ढेलीबेन ओडेदरा को टिकट दिया है. कुतियाना सीट पर राकांपा के कांधल जाडेजा चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार एनसीपी ने कांधल जाडेजा को मैंडेट नहीं दिया. जिसके बाद अब कांधल जाडेजा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बीजेपी ने खंभालिया सीट से मूलु बेरा, धोराजी सीट से महेंद्र पाडलिया, भावनगर पूर्व सीट से सेजल पंड्या, देडियापाडा सीट से हितेश वसावा और सूरत की चौर्यासी सीट से संदीप देसाई को टिकट दिया है.
भाजपा ने 166 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 166 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है.
16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है
खेरालू (महेसाना), हिम्मतनगर (साबरकांठा), गांधीनगर उत्तर, मानसा, कलोल, वटवा (अहमदाबाद), पेटलाद, मेहमदाबाद, गरबाडा (एसटी), सयाजीगंज (वडोदरा), छोटा उदेपुर (एसटी)
हिमाचल में सुबह 9 बजे तक 5% से ज्यादा मतदान, CM जयराम समेत तमाम दिग्गजों ने डाला वोट
Advertisement