गांधीनगर: 27 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 में से 166 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर के टिकट को लेकर बीजेपी असमंजस में है. चूंकि राधनपुर-गांधीनगर दक्षिण सीट पर अल्पेश ठाकोर का विरोध हो चुका है, इसलिए अब भाजपा इस बात पर विचार कर रही है कि अल्पेश ठाकोर को किस सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाए.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी कलोल से अल्पेश ठाकोर को टिकट देना चाहती है
अल्पेश ठाकोर का राधनपुर-गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने की संभावना के बीच स्थानीय लोग विरोध दर्ज करा चुके हैं. इसलिए बीजेपी सुरक्षित सीट कलोल से अल्पेश ठाकोर को टिकट देना चाहती है. अगर अल्पेश ठाकोर कलोल से चुनाव लड़ते हैं तो उनका मुकाबला कांग्रेस के बलदेवजी ठाकोर से होगा.
अल्पेश ठाकोर के टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राधनपुर, कलोल और गांधीनगर दक्षिण के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. मालूम हो कि इस समस्या के समाधान के लिए गृह मंत्री हर्ष सांघवी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला दिल्ली पहुंच चुके हैं.
कलोल और गांधीनगर दक्षिण दोनों सीटें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. अल्पेश ठाकोर की सीट तय नहीं होने से गांधीनगर जिले की चार सीटों पर समीकरण लगातार बदल रहे हैं. दक्षिण सीट पर ठाकोर समाज के मामले में गांधीनगर उत्तर और कलोल से किसी पटेल और मानसा से चौधरी समाज को टिकट देने की गणना की गई थी, लेकिन अगर अल्पेश ठाकोर कलोल से चुनाव लड़ते हैं तो गांधीनगर के साथ मानसा में पटेल उम्मीदवार को टिकट दिया जा सकता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 6 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, 16 सीटों पर अब भी फंसा पेंच
Advertisement