मेहसाणा: पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल मुखर वक्ता के रूप में लोकप्रिय हैं. वे जब भी बोलते हैं तो बेझिझक बोलते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जहां माहौल गर्म है, वहीं गर्मी के बीच नितिन पटेल के मन का दर्द भी छलक आया है. मेहसाणा में नितिन पटेल ने खुले दिल से बयान देकर सभी को चौंका दिया है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. उसके बाद उनकी जगह दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. इन सभी नेताओं ने उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार में साथ देने का फैसला किया है. इनमें नितिन पटेल का भी नाम शामिल है. नितिन पटेल मेहसाणा में भाजपा उम्मीदवार मुकेश पटेल के चुनाव अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं अलग मिट्टी का खिलाड़ी नहीं हूं, जो लड़कर चले जाने वाला नहीं है.
नितिन पटेल ने कहा, मैं मेहसाणा छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं चुनावी जंग छोड़ने वाला खिलाड़ी नहीं हूं. ऐसे सभी राजनेता अलग होते हैं. जानकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. मैं राज्य संसदीय बोर्ड का सदस्य हूं. हमने 182 उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया. उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड को नाम भेजे गए. आप लोगों में से 90 फीसदी लोगों की इच्छा थी कि मुझे टिकट दिया जाए. लेकिन मैंने अपने नाम की घोषणा से पहले ही अपना मन बना लिया था. मैंने आगे चलकर पहला पत्र लिखा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. तब वरिष्ठ मित्रों की लाइन लग गई कि वह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं होंगे शामिल
Advertisement