विशाल मिस्त्री, राजपीपला: नर्मदा जिले की नांदोद सीट से कांग्रेस ने गुजरात राज्य कांग्रेस के महासचिव हरेश वसावा को टिकट दिया है. हरेश वसावा ने अपना नामांकन पत्र भरते उसस पहले ही, कांग्रेस विधायक पीडी वसावा को बड़ा झटका लगा है. उनके दामाद रवि वसावा भाजपा में शामिल हो गए हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रवि वसावा को पार्टी का खेस पहनाकर स्वागत किया.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के गृह मंत्री हर्षद संघवी राजपीपला में हर्षद वसावा को मनाने आए थे, जिन्होंने नंदोद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाजपा से इस्तीफा देने के बाद नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है. लेकिन वह हर्षद वसावा से मिले बिना ही चले गए. इसके अलावा संघवी भाजपा की एक बैठक में शामिल हुए. इसी बैठक में नांदोद से कांग्रेस विधानसभा विधायक पीडी वसावा के दामाद रवि वसावा और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा ने शामिल किया.
इस चुनाव में ससुर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे, जबकि उनका दामाद भाजपा के लिए प्रचार करेगा. जिससे यह तय है कि कार्यकर्ता भ्रमित हो जाएंगे. रवि वसावा ने कहा कि मैं अपने समाज के लिए बदलाव चाहता हूं. पीएम मोदी ने नर्मदा जिला को पूरे विश्व में मशहूर कर दिया है. हम पीएम मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
गुजरात की राजनीति में ‘आया राम गया राम’ शुरू, AAP में शामिल हुए केसरी सिंह की 39 घंटे में घर वापसी
Advertisement