वडोदरा: गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. बीजेपी की लिस्ट के ऐलान के बाद मधु श्रीवास्तव सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. अब मधु श्रीवास्तव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वाघोड़िया से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने भाजपा के सभी पदों और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सोमवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
Advertisement
Advertisement
वाघोड़िया से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने इस्तीफा देने के बाद कहा, “मैंने आलाकमान को सूचित किया और दो दिन का समय मांगा था, लेकिन दो दिन बाद भी कोई जवाब नहीं आया. इसलिए मैंने भाजपा के सभी पदों और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं कि बीजेपी ने मेरा टिकट काट दिया. मैंने कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इस्तीफा दिया है.
मधु ने आगे कहा कि मैं लंबे समय से बीजेपी का कार्यकर्ता था. पार्टी ने मुझे लंबे समय तक सेवा करने का मौका दिया. लेकिन इस बार बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया. जिससे मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं. मैं अब भी समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैं 500 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. मैंने तन, मन और धन से भाजपा के लिए काम किया है. पांच बार सेवा करने का मौका देने के लिए मैं भाजपा का शुक्रगुजार हूं.
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मधु श्रीवास्तव
मधु श्रीवास्तव वाघोडिया सीट से लगातार चुनाव जीत आ रहे हैं. 1995 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और लगातार 6 बार चुनाव जीतते रहे हैं. मधु श्रीवास्तव सातवीं बार भी चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उनको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. जिसके बाद वह एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
जजों की नियुक्ति का सही तरीका कॉलेजियम: पूर्व सीजेआई यूयू ललित
Advertisement