चारा घोटाला को लेकर जेल के हवा खा रहे गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल होकर विसनगर से भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, ऐसी चर्चा चल रही थी. लेकिन अब खबर है कि विपुल चौधरी विसनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अर्बुदा सेना चुनावों में केवल एक सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करेगी.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले अर्बुदा सेना के महासचिव राजूभाई चौधरी ने बयान दिया था कि अगले 15 नवंबर को अर्बुदा सेना आम सम्मेलन गांधीनगर के चराडा में होने जा रहा है. इस अधिवेशन के दौरान आम आदमी पार्टी अर्बुदा सेना के साथ गठबंधन की घोषणा करेगी. इसके अलावा विपुल चौधरी भी आधिकारिक तौर पर उसी समय आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि विपुल चौधरी इस समय 800 करोड़ के घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. लेकिन उन्हें जेल से घोषणा की थी कि वह गांधीनगर के चराडा में केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. साथ ही वह आपके टिकट पर विसनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, तब से लेकर अब तक नेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों के बयान लगातार बदल रहे हैं. बता दें कि विपुल चौधरी के चुनाव नहीं लड़ने की खबर सामने आई थी लेकिन आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
G-20 शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी- यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति का रास्ता खोजना होगा
Advertisement