गांधीनगर: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां प्रचार कर रही हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगा दी है. अमित शाह ने कहा कि अगर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री होंगे.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह के इस बयान से साफ हो गया है कि भूपेंद्र पटेल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी के लगातार सातवें कार्यकाल में इस बार भी भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
अमित शाह ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अगर गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बनेंगे. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं
भूपेंद्र पटेल ने सितंबर, 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था. बीजेपी का यह एक ऐसा कदम था जिससे कुछ लोग हैरान रह गए थे. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं, उन्हें इस सीट से दोबारा टिकट दिया गया है.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी
गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात में पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.
महेश बाबू के पिता कृष्णा का निधन, कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में थे भर्ती
Advertisement