गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही मजबूत मानी जा रही हो, लेकिन उसे विपक्ष से ज्यादा अपने कार्यकर्ताओं से परेशान है. बीजेपी ने बड़े पैमाने पर विधायक के टिकट काटे हैं और इससे कुछ नेता बागी हो गए हैं. मधु श्रीवास्तव जैसे विधायक दल बदलते हैं तो कुछ नेता ऐसे भी हैं जो भाजपा में बने रहते हैं लेकिन पार्टी के खिलाफ नजर आ रहे हैं. इस स्थिति को देखकर लगता है कि बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है जैसा कि पार्टी दिखाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस से आए नेताओं को प्रधानता देने की नीति से भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा ने ये बदलाव 27 साल की एंट्री इंकंबेंसी से लड़ने के लिए किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी अक्सर दूसरे दलों के विधायकों को अपने साथ जोड़ लेती है और फिर उन्हें टिकट देती है. उनकी यह रणनीति अब उलटी पड़ रही है. पार्टी के भीतर से उनके खिलाफ आवाज उठ रही है. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिन बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं मिल सका उन्होंने खुलकर विरोध किया है. एक तरफ स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार से लेकर तमाम मुद्दों पर पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ आलाकमान दूसरे दलों खासकर कांग्रेस से आने वाले नेताओं को टिकट देने की कोशिश कर रहा है.
बाहरी नेताओं पर क्यों दांव लगा रहा हाईकमान?
पार्टी नेतृत्व को लगता है कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं के साथ जनाधार भी है, जिसकी जीत भाजपा को समर्थन आधार मिलने पर निश्चित हो जाती है. हालांकि अब यह दांव भी गलत साबित हो रहा है क्योंकि नेता और कार्यकर्ता बाहरी लोगों को टिकट देने के फैसले को चुपचाप मानने को तैयार नहीं हैं. कुछ मामलों में तो खुद अमित शाह को बागियों को मनाने की कोशिश करनी पड़ी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कृपाल सिंह परमार जैसे बागी नेताओं को फोन किया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने चुनाव मैदान नहीं छोड़ा.
खास बात यह है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार सीटें पर अब भी पेंच फंसा हुआ है. पार्टी को लग रहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी फैक्टर और गुजराती अस्मिता के नाम पर जीत हासिल करेगी. आम आदमी पार्टी की एंट्री से विपक्ष के वोट बिकने की उम्मीद है. इसका फायदा बीजेपी को होता नजर आ रहा है. हालांकि इस बीच बागियों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
तीसरे विश्व युद्ध की आहट, पोलैंड में गिरी रूसी मिसाइल, दुनिया भर में मचा हंगामा
Advertisement