अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं. हर पार्टी जोर शोर से प्रचार कर रही है. हालांकि टिकट को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को नाराजगी और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का दलबदल भी शुरू हो गया है. टिकट कटने से एक और उम्मीदवार रेशमा पटेल ने एनसीपी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में जुड़ गई हैं.
Advertisement
Advertisement
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मौजूदगी में वह आप की सदस्यता ली. इस मौके पर राघव चड्ढा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सूरत के आप प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया गया है. रेशमा पटेल एनसीपी में महिला मोर्चा की अध्यक्ष थीं और अब आप में शामिल हो गई हैं. वह पाटीदार आंदोलन का चेहरा भी रही हैं. उन्होंने सामाजिक कार्यों के माध्यम से सेवा की है और आज वह आप के साथ जुड़ी हैं.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सियासी पारा गरम है. इस बीच एनसीपी से नाराज रेशमा पटेल अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. रेशमा पटेल ने आज सुबह आम आदमी पार्टी की कमान संभाल ली है. इतना ही नहीं, संभावना है कि आप रेशमा पटेल को वीरमगाम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी. अगर ऐसा होगा तो वह आंदोलन के पुराने साथी हार्दिक पटेल के खिलाफ मैदान में होंगी.
रेशमा पटेल ने एनसीपी से दिया था इस्तीफा
एनसीपी ने गठबंधन के बाद रेशमा पटेल को गोंडल से टिकट नहीं दिया था जिससे नाराज होकर रेशमा पटेल समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राजकोट जिलाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है. अब तक 15 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राकांपा ने 3 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने गोंडल सीट राकांपा को आवंटित नहीं की, इसलिए एनसीपी ने रेशमा पटेल को टिकट नहीं दिया है. इस्तीफा देने के बाद रेशमा पटेल ने कहा, मैं गोंडल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराने के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकती. लेकिन मैं बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करूंगी. लेकिन मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं.
बागी नेताओं ने गुजरात बीजेपी की बढ़ा दी टेंशन, डेमैज कंट्रोल में जुटे अमित शाह
Advertisement