अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि फॉर्म वेरिफिकेशन और फॉर्म वापस लेने का काम चल रहा है. गुजरात में राजनीति में गरमाहट देखने को मिल रही है. AIMIM के बापूनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी ने पर्चा वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है. गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. जबकि 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ रिजल्ट आएगा.
Advertisement
Advertisement
एआईएमआईएम के बापूनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार एआईएमआईएम के साथ बीजेपी, कांग्रेस और आप ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसकी वजह से कुछ विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि AIMIM के उम्मीदवार शाहनवाज पठान ने बापूनगर विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.
शाहनवाज पठान ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान
AIMIM के बापूनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शाहनवाज पठान ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत सिंह पटेल को समर्थन देने के लिए पर्चा वापस लिया है. उनके इस कदम के बाद अब इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच चुनावी जंग होगी. बीजेपी ने इस सीट से दिनेश कुशवाहा को टिकट दिया है. जबकि आप ने राजेश दीक्षित को मैदान में उतारा है.
वोट देना है तो दो, मैं आपके सवालों का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं: अश्विन कोटवाल
Advertisement