गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है. देवगढ़बारिया में गठबंधन की साथी एनसीपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. विधानसभा चुनाव से पहले तीन सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन हुआ था, जिसके चलते कांग्रेस ने एनसीपी के साथ देवगढ़बारिया, उमरेठ और नरोडा सीट पर गठबंधन किया था.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस देवगढ़बारिया सीट हार गई
गुजरात कांग्रेस चुनाव से पहले देवगढ़बारिया सीट हार गई है. देवगढ़बारिया से एनसीपी उम्मीदवार गोपाल सिंह प्रतापसिंह लवार ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. देवगढ़बारिया विधानसभा सीट पर अब भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. बीजेपी ने बचू खाबड़ को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी ने भरत वाखला को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2012 में देवगढ़ बारिया विधानसभा सीट पर बचुभाई मदन भाई में 1 लाख 13 हजार वोट पाकर एनसीपी के भूपेंद्र सिंह चौहान को 29000 वोटों के अंतर से हराया था.
गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और इस राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी की एंट्री से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
#बैठकपुराण निकोल: जगदीश पंचाल को कांग्रेस नहीं आप दे रही टक्कर, गजेरा बन सकते हैं गेम चेंजर
Advertisement