कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकलने वाली यह यात्रा आज मध्य प्रदेश में पहुंच गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार 11 दिन में यात्रा मध्य प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.
Advertisement
Advertisement
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होंगे. वह यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर इसमें शामिल होंगे. यह बात खुद फारूक अब्दुल्ला ने कही है. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना समय की मांग है.
कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह लखनपुर पहुंचेंगे, जहां से जम्मू-कश्मीर शुरू होता है, मैं वहां जाऊंगा और राहुल गांधी के साथ चलूंगा. हम इस देश की एकता और अखंडता के लिए मिलकर चलेंगे. उन्होंने कहा, एकता समय की मांग है. पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में संसदीय समिति की बैठक के लिए नई दिल्ली में हैं.
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरी है. फिलहाल यह यात्रा महाराष्ट्र में है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत ज्वाइन यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
पश्चिम बंगाल राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह, शुभेंदु अधिकारी बोले- हमें दरवाजे से लौटना पड़ा
Advertisement