मुंबई: महाराष्ट्र कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है, जिसे लेकर शिवसेना और एनसीपी ने एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला है. उद्धव गुट के शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि अब तक गुजरात में औद्योगिक परियोजनाएं जा रही थीं लेकिन अब गुजरात चुनाव के लिए महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक भी रद्द कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
आदित्य ठाकरे ने कहा, अभी तक हम महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राज्य के बाहर जाते देखते थे. लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य मंत्रिमंडल को भी महाराष्ट्र के बाहर भेजा गया है. आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि बुधवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई है, और वह भी सिर्फ गुजरात विधानसभा चुनाव की वजह से यह फैसला लिया गया है.
आदित्य ठाकरे बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. बिहार रवाना होने से पहले उन्होंने मुंबई में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि मैंने खबर सुनी है कि आज की कैबिनेट बैठक रद्द हो गई है. अगर दूसरे राज्य में प्रचार चल रहा है तो इस बैठक को रद्द क्यों किया जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है, प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है लेकिन इस कैबिनेट और सरकार के पास कैबिनेट बैठक करने के लिए एक घंटा भी नहीं है. ये सभी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. पहले विधायकों को भेजा गया फिर प्रोजेक्ट और अब कैबिनेट को भी गुजरात एक्सपोर्ट कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के लिए आधे घंटे का भी समय नहीं- आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता ने कहा कि इन लोगों के पास गुजरात चुनाव के लिए समय है लेकिन महाराष्ट्र के लिए आधे घंटे का भी समय नहीं है. गुजरात में कैबिनेट के सदस्या चुनावी प्रचार कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने टिप्पणी की है कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट के सदस्या महाराष्ट्र के लिए एक घंटा भी देते तो कुछ गलत नहीं होता. शिंदे-फडणवीस सरकार ने आदित्य ठाकरे के इस हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Advertisement