गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होना है. उससे पहले एडीआर की रिपोर्ट जारी की जा चुकी है. एडीआर की रिपोर्ट में पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई है. 2022 के चुनाव में उम्मीदवारी दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों की संपत्ति को लेकर रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में कुल 27 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है, यानी ये उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Advertisement
Advertisement
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 211 करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें राजकोट दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी रमेश तिलाला के पास कुल 175 करोड़ की संपत्ति है. तो वहीं कांग्रेस राजकोट के उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु ने खुलासा किया है कि उनके पास 162 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा जामनगर जिले की मानावदर सीट से भाजपा उम्मीदवार जवाहर चावड़ा के पास 130 करोड़ की संपत्ति है, जबकि द्वारका से भाजपा उम्मीदवार पबुभा मानेक के पास कुल 115 करोड़ की संपत्ति है.
इसके अलावा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जामनगर से बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा के पास कुल 97 करोड़ की संपत्ति है. तो वहीं पारडी से बीजेपी प्रत्याशी कनू देसाई के पास 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
Advertisement