गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. कल पीएम मोदी अहमदाबाद के बावला में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक ड्रोन को मार गिराया गया है.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी के सभा स्थल पर ड्रोन को उड़ता देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था. यह ड्रोन कैमरा से जुड़ा हुआ था. बाद में ड्रोन उड़ाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्रोन कैमरा निजी इस्तेमाल के लिए रिकॉर्डिंग कर रहा था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. सुरक्षा कारणों से पीएम की सभाओं में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक है.
पालनपुर में युवक को चाकू के साथ पकड़ा गया
इससे पहले पालनपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पहले पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को चाकू के साथ पड़का था. उसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.
गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और इस राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी की एंट्री से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
#बैठकपुराण साबरमती: मोदी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली सीट किसको फायदा देगी?
Advertisement