गांधीनगर: विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. तीनों राजनीतिक दल गुजरात की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली सहित कुछ वादे कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सत्ताधारी भाजपा चुनाव को लेकर कल अपना संकल्प पत्र जारी करेगी.
Advertisement
Advertisement
विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के साथ ही त्रिकोणीय मुकाबले ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कांग्रेस ने घोषणापत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू करने समेत कई वादे कर चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी कल बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणा करेगी.
उल्लेखनीय है कि इस बार भाजपा अपने घोषणा पत्र में कृषि नीति, अर्थव्यवस्था, रोजगार और निवेश को जगह देगी. इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं, महिला सुरक्षा बीजेपी के घोषणापत्र का खास मुद्दा रहेगा. बीजेपी के घोषणापत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को जगह दी गई है. इसके अलावा ग्रामीण विकास भी घोषणा पत्र में प्रमुख मुद्दा होगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर कमलम में प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रूपाला और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रह सकते हैं.
Advertisement